डॉ. देवेंद्र तोमर

दान करने के लिए नीचे अकाउंट इनफॉर्मेशन दिया गया है

अनुदान के संबंध में

डॉ देवेंद्र तोमर डॉट कॉम वेबसाइट का पाॅंचवाॅं बटन अनुदान बटन है।

जैसा कि स्पष्ट किया जा चुका है इस वेबसाइट का सुव्यवस्थित संचालन आप सबके लिए आप सबके सहयोग से किया जा रहा है।

इस वेबसाइट के संचालन में आपके भावनात्मक तथा रचनात्मक सहयोग के साथ-साथ आर्थिक सहयोग भी अपेक्षित है।

इसी प्रकार यह भी स्पष्ट किया जा चुका है कि इस वेबसाइट पर आपकी आवश्यकता और अपेक्षा के अनुरूप आदेशित करने पर आपकी अपेक्षित सामग्री भी आपको उपलब्ध कराई जाएगी जो सशुल्क सामग्री होगी।

इस प्रकार यह स्पष्ट है कि इस वेबसाइट में अनुदान बटन की सुविधा प्रासंगिक है।

किसी भी अवसर पर तथा किसी भी प्रयोजन से आपके द्वारा किया गया आर्थिक सहयोग प्राप्त करने के लिए इस वेबसाइट पर बैंक डिटेल भी दिया जा रहा है ताकि आप सुविधाजनक तरीके से वेबसाइट के हित में दान अनुदान कर सकें।

फोन पे पद्धति के अनुसार आर्थिक सहायता करने के लिए इस वेबसाइट के हित में फोन पे का नंबर है –

देवेंद्र सिंह तोमर

7828148403

इसी प्रकार यदि आप अपना आर्थिक सहयोग चेक माध्यम अथवा अन्य किसी बैंकिंग पद्धति से करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट के लिए निम्न अनुसार बैंकिंग डिटेल का उपयोग कर सकते हैं –

डॉ देवेंद्र तोमर.कॉम वेबसाइट के लिए सदस्य तथा अन्य प्रयोजन से किए जाने वाले दान अनुदान हेतु बैंक डिटेल निम्न अनुसार है –

खाताधारक का नाम – देवेंद्र सिंह तोमर

खाता नंबर -923010033047352

ब्रांच कोड – 1354

आईएफएससी कोड – यूटीआईबी0001354

विदेशी मुद्रा में दान अनुदान के लिए –

स्विफ्ट कोड – एएक्स आईएस एनबीबी058

ब्रांच का नाम – मुरैना मध्य प्रदेश

ब्रांच का एड्रेस – नियर एसपी बंगला एम.एस. रोड मुरैना मध्य प्रदेश 476001

वेबसाइट की प्रगति के लिए आपके द्वारा किए गए स्वैच्छिक अनुदान के अतिरिक्त अपेक्षित सामग्री के लिए दिए गए शुल्क का निर्धारण आपकी अपेक्षित सामग्री के संबंध में विस्तृत चर्चा करने के बाद ही किया जा सकेगा जिसके लिए आपको पृथक से एक निर्धारित प्रपत्र भर कर देना होगा जिसमें आपकी अपेक्षित सामग्री का विस्तृत विवरण होगा।

आशा है वेबसाइट का अनुदान बटन वेबसाइट के लिए प्रगतिकारक और आपके लिए सुविधाजनक होगा।

आदर सहित

खुशबू सिंह
प्रभारी एडमिन
डॉ देवेंद्र तोमर डॉट कॉम